उदित वाणी, जमशेदपुर: टिनप्लेट ग्राउंड में खेले गए जमशेदपुर सुपर लीग के 9वें मैच सप्ताह में अंडर-5 वर्ग के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे. लोयोला मिकी माउस और लोयोला टॉम एंड जेरी के बीच खेला गया मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
वहीं, लोयोला मोटू पतलू ने भालूबासा 7 स्टार क्लब को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. लोयोला छोटा भीम ने धातकीडीह पिंक पैंथर को 3-0 से हराया. लोयोला डोरेमोन्स और लोयोला रोनाल्डो ने भी अपने-अपने मुकाबलों में धातकीडीह ब्लैक पैंथर्स और चक्रधरपुर सागर स्टार को 3-0 से पराजित किया.
अंडर-7: गोलों की बारिश
अंडर-7 वर्ग में भी लोयोला टीमों का दबदबा देखने को मिला. बिस्टुपुर विश्वजीत मणि मेला ने लोयोला थंडर स्ट्राइक्स को 3-0 से हराकर जीत हासिल की. लोयोला रेड हॉक्स ने लोयोला फ्यूरी बुल्स को 3-0 से मात दी. लोयोला एटॉमिक एरोज ने लोयोला सुपर जायंट्स के खिलाफ 5-2 की शानदार जीत दर्ज की. इसके अलावा, लोयोला इन्फर्नो लायंस, भालूबासा 7 स्टार क्लब और टिनप्लेट सुपर सेवन ने क्रमशः धातकीडीह रॉयल एफसी, धातकीडीह ब्लैक ईगल और जेएफसी अटलांटा फाल्कन्स को 3-0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की.
अंडर-9: टक्कर के मुकाबले
अंडर-9 वर्ग में टिनप्लेट लिटिल हीरोज और लोयोला ग्रीक वॉरियर के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
हालांकि, धातकीडीह साओ पाउलो ने बिस्टुपुर विश्वजीत मणि मेला को 3-1 से हराकर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
खेल प्रेमियों के लिए अद्भुत अनुभव
जमशेदपुर सुपर लीग के इन रोमांचक मैचों ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि दर्शकों के लिए भी यह सप्ताह रोमांच से भरपूर रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।