उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील की खेल सलाहकार समिति (स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी) की बैठक मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता टाटा स्टील के मुख्य खेल अधिकारी मुकुल विनायक चौधरी ने की. बैठक में हालिया खेल सदस्यता शुल्क में वृद्धि पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया. इस पर और संवाद एवं समीक्षा की आवश्यकता को सभी ने महसूस किया. इस पर पुनर्विचार करने पर सहमति बनी. ज्वाइंट कंसल्टेशन की परंपरा के अनुरूप चेयरमैनशिप को भी रोटेट किया गया. इस वित्तीय वर्ष के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह कमेटी के चेयरमैन होंगे और चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी वाइस चेयरमैन होंगे. बैठक में विभूति अदेसरा (हेड -स्पोर्ट्स),विजय चौधरी, विनोद ठाकुर, हरेकृष्ण यादव, संतोष सिंह, विभाष शुक्ला,अभिनंदन सिंह,बंसी, राजेश, विभाकर आदि उपस्थित थे.
बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
खेल सुविधाओं में सुधार: समिति ने विभिन्न खेल स्थलों की स्थिति की समीक्षा की और सुविधाओं को और बेहतर करने की बात कही. आवश्यकतानुसार नवीनीकरण व नई सुविधाओं की भी योजना बनाई जाएगी.
खेल आयोजनों की रूपरेखा: कर्मचारियों के बीच सौहार्द और फिटनेस बढ़ाने के लिए इंटर जेडीसी तथा इंटर डिवीजनल खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने की योजना बनाई गई.
खेल के माध्यम से स्वास्थ्य और समुदाय का उत्थान:
समिति का सामूहिक मत था कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और सामाजिक सामंजस्य का आधार है. समुदाय और कर्मचारियों के लिए इसे और सुलभ व प्रेरणादायक बनाने पर विशेष बल दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।