उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपनी खेल सुविधाओं और प्रशिक्षण केन्द्र की दरों में संशोधन करते हुए उसे कम किया है. टाटा वर्कर्स यूनियन की पहल के बाद प्रबंधन ने इन सुविधाओं के दर को संतुलित बनाया है, ताकि इन सुविधाओं का लाभ सबको मिल सके. टाटा स्टील की ओर से जारी दर में बताया गया है कि श्रेणी 1 और 2 (जिसमें टीएसएल सदस्य, टाटा समूह, सरकारी अधिकारी आदि शामिल हैं) और श्रेणी – 1 और 2 के बच्चों के लिए एनओपीआर और ओपीआर श्रेणी की पुनः शुरूआत की गई है. इसमें तिमाही में 10 फीसदी, अर्ध-वार्षिक में 20 फीसदी और वार्षिक सदस्यता में 40 फीसदी की फ्लैट छूट दी गई है.
इसी तरह श्रेणी – 3 (यानी आम जनता) के लिए समान छूट पैटर्न को बनाए रखा गया है. इसमें छूट प्रतिशत क्रमशः त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक सदस्यता के लिए 10 फीसदी, 15 फीसदी और 20 फीसदी है. पैकेज बंडल और क्रिकेट की दरें भी एसआर नंबर के अनुसार ही जारी रहेंगी. इस पर टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हम टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने यूनियन के आग्रह पर कर्मचारियों की बात सुनी और खेल सदस्यता दरों को लेकर एक अच्छा और संतुलित फैसला लिया. इस निर्णय से खेल सभी कर्मचारियों के लिए और सुलभ होगा, जिससे स्वस्थ और सक्रिय जीवन को बढ़ावा मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।