उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित 76वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट और 46वीं इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट 2024-25 का शुभारंभ आज सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम, टेल्को में हुआ. इस खेल महोत्सव में टाटा मोटर्स और इससे जुड़ी कंपनियों के 1500 से अधिक एथलीटों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुल 21 टीमों ने 163 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिससे यह आयोजन अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक बन गया.
मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
इस भव्य उद्घाटन समारोह में टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. सुनील तिवारी (प्रमुख – जमशेदपुर प्लांट, टाटा मोटर्स), अजितेश मोंगा (प्लांट हेड – टाटा कमिंस) और प्रणव कुमार (प्रमुख – एचआर, टाटा मोटर्स) इस समारोह के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार (प्रमुख – चिकित्सा सेवाएं, टाटा मोटर्स अस्पताल), डॉ. संजय श्रीवास्तव (प्रमुख – मेडिकल विभाग, टाटा मोटर्स), पी. के. सिन्हा (जीएम – हीट ट्रीटमेंट), जीवराज सिंह संधू (जीएम – सीवी ईआरसी), डॉ. देविंदर पदन (जीएम – फाउंड्री फैक्ट्री), सौमिक रॉय (जीएम – ईआर, सीएसआर और कौशल विकास), गोलाम मोंडल (जीएम – सीसीई), वी. एन. सिंह (प्रमुख – प्रशासन और सुरक्षा), रजत सिंह (प्रमुख – टाउन प्रशासन), पार्थ मुखोपाध्याय (डीजीएम – अस्पताल प्रशासन), आर. के. सिंह (महासचिव, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
एथलीटों में दिखा जोश और जुनून
इस एथलेटिक्स मीट में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में एथलीटों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया. इस आयोजन का उद्देश्य खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, एथलीटों को प्रोत्साहित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार करना है.
खेल महोत्सव बना चर्चा का केंद्र
टाटा मोटर्स का यह वार्षिक आयोजन हमेशा से खेल प्रेमियों और कर्मचारियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रहा है. इस साल भी यह कार्यक्रम शानदार जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया गया. प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे एथलीटों ने अपनी मेहनत, ऊर्जा और समर्पण से सभी को प्रभावित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।