उदितवाणी, जमशेदपुर: आरवीएस एकेडमी, मानगो डिमना रोड, जमशेदपुर में रविवार को २४वां वार्षिक खेलकूद दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन के सदस्य, चेयरमैन बिंदा सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्रधानाचार्य वीशा मोहिंद्रा, अभिभावक, छात्र और स्टाफ उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच और टाटा स्टील के स्वास्थ्य एवं खेल कल्याण विभाग के कार्यकारी डॉ. हसन इमाम मलिक ने समारोह का उद्घाटन गुब्बारे उड़ाकर किया. उन्होंने खेल के माध्यम से टीमवर्क, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास के महत्व पर प्रकाश डाला.
रोबोटिक्स और “अतुल्य भारत” ड्रिल ने मोहा मन
मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुतियों में रोज, वायलेट, सनफ्लावर और एस्टर हाउस के छात्रों ने भाग लिया. दिनभर चले कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के लिए एथलेटिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
छात्रों ने दो विशेष ड्रिल प्रस्तुत कीं. पहली ड्रिल में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अद्भुत दुनिया का प्रदर्शन हुआ. दूसरी ड्रिल “अतुल्य भारत” ने राष्ट्रीय प्रतीकों और पांच राज्यों के पारंपरिक नृत्य रूपों को बेमिसाल तरीके से पेश किया. इस प्रस्तुति का समापन स्व. रतन नवल टाटा को समर्पित श्रद्धांजलि के साथ हुआ.
विजेताओं का सम्मान
प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. एस्टर हाउस को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला, जबकि वायलेट हाउस उपविजेता रहा.
विशेष श्रेणियों में:
बेस्ट डिसिप्लिन और बेस्ट मार्च पास्ट: रोज हाउस
सर्वश्रेष्ठ एथलीट (जूनियर): नीतीश पातर (बॉयज), सुमन कालुंडिया (गर्ल्स)
सर्वश्रेष्ठ एथलीट (सीनियर): रोहन बेसरा (बॉयज), नफीशा नाजनीन (गर्ल्स)
सर्वश्रेष्ठ एथलीट (सुपर सीनियर): अदनान अहमद (बॉयज), प्रीति कुमारी (गर्ल्स)
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य वीशा मोहिंद्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।