उदित वाणी, मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा कर यह सूचना दी. इससे पहले वह टी-20 फॉर्मेट से भी विदाई ले चुके हैं.
चयन से पहले आया संन्यास का फैसला
रोहित के संन्यास की घोषणा ठीक उस समय सामने आई, जब भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी. चयन समिति उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने और संभावित रूप से इंग्लैंड दौरे से बाहर रखने का मन बना चुकी थी. ऐसे में उनका अचानक रिटायरमेंट सवालों को भी जन्म देता है कि क्या यह पूरी तरह व्यक्तिगत फैसला था?
टेस्ट करियर: एक नायाब सफर
रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से कुल 3,430 रन बनाए. उनका औसत 40.57 का रहा, जो उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ों में शामिल करता है. उनका बल्लेबाज़ी अंदाज़ और संयमपूर्ण खेल लंबे फॉर्मेट में विशेष रूप से सराहा गया.
अब किसे मिलेगा टेस्ट टीम की कमान?
रोहित के संन्यास के साथ ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम को नया कप्तान मिलेगा. इस रेस में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे नाम सबसे प्रमुख माने जा रहे हैं. बीसीसीआई की चयन समिति शीघ्र ही इस पर अंतिम निर्णय ले सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।