उदित वाणी, जमशेदपुर : रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) 2024-25 में जमशेदपुर एफसी रिजर्व्स का शानदार प्रदर्शन सेमीफाइनल में थम गया, क्योंकि उन्हें नवी मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में मोहन बागान सुपर जायंट के हाथों 5-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस परिणाम के साथ जमशेदपुर एफसी अब 14 अप्रैल को होने वाले तीसरे स्थान के प्लेऑफ में एफसी गोवा से भिड़ेगी.
बिवन ने दिलाई बढ़त, लेकिन मोहन बागान ने किया पलटवार
जमशेदपुर एफसी ने खेल की शानदार शुरुआत की. 13वें मिनट में फॉर्म में चल रहे फॉरवर्ड बिवन ज्योति लस्कर के गोल की बदौलत शुरुआती बढ़त हासिल की. यह गोल बिवन द्वारा मोहन बागान के डिफेंस की खराब क्लीयरेंस का फायदा उठाकर बाएं पैर से बेहतरीन फिनिश के साथ किया गया.
हालांकि, मोहन बागान ने तेजी से जवाब दिया. इसके ठीक पांच मिनट बाद साहिल इनामदार ने लीम्पोकपम सिबजीत सिंह के क्रॉस पर बराबरी का गोल दागा, जिससे जमशेदपुर की रक्षा पंक्ति चकरा गई. मैच का रुख मेरिनर्स के पक्ष में चला गया, जिन्होंने हाफटाइम से पहले दो और गोल किए. 22वें मिनट में लोइटोंगबाम ताइसन सिंह के लो फिनिश ने बढ़त दिलाई. 39वें मिनट में सेर्टो वोर्निलन कॉम की क्लोज-रेंज स्ट्राइक ने मोहन बागान को ब्रेक तक 3-1 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
दूसरे हाफ में पूरी तरह हावी रहा मोहन बागान
दूसरे हाफ में जमशेदपुर एफसी को नियंत्रण हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मोहन बागान ने अपनी रक्षा को और मजबूत किया और आक्रामक खेल जारी रखा. 72वें मिनट में सेर्टो वोर्निलन कॉम ने दूर से एक शानदार स्ट्राइक के साथ शाम का अपना दूसरा गोल किया. छह मिनट बाद स्थानापन्न शिबम मुंडा ने स्कोरिंग पूरी करते हुए फाइनल स्कोर 5-1 कर दिया.
जमशेदपुर के लिए अब भी यादगार रहा अभियान
हार के बावजूद यह जमशेदपुर एफसी के युवाओं के लिए एक यादगार अभियान रहा है. उन्होंने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया और कई बेहतरीन प्रदर्शन किए. अब वे फिर से एकजुट होंगे और 14 अप्रैल को तीसरे स्थान के प्लेऑफ में एफसी गोवा का सामना करेंगे, जो कि क्लासिक एफए से अपना सेमीफाइनल हार गया था. जमशेदपुर एफसी की नजर शानदार समापन पर होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।