उदित वाणी, जमशेदपुर: ओडिशा एफसी ने अंतिम क्षणों में दो गोल करके चेन्नइयन एफसी से जीत छीनकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबला 2-2 से ड्रा करा लिया. गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में मेजबान टीम की तरफ से कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मार जॉर्डन गिल ने 48वें और 53वें मिनट में दोनों गोल किए जबकि ओडिशा एफसी के लिए ब्राजीली स्ट्राइकर डोरिएल्टन गोम्स नैसिमेंटो (डोरी) ने 80वें मिनट में अपना पहला आईएसएल गोल किया और फिर रैफरी आदित्य पुरकायस्थ की लंबी सीटी बजने से ठीक पहले 98 वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के गोलकीपर मोहम्मद नवाज के आत्मघाती गोल से बराबरी हुई.
चेन्नइयन के कप्तान व स्कॉटिश विंगर कॉनर शील्ड्स को दोनों गोल में सहायता प्रदान करने और मिडफील्ड में दमदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज मरीना माचान्स के हाथ से जीत फिसलने से स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल निश्चित रूप से निराश होंगे. चेन्नइयन एफसी 15 मैचों में चार जीत, चार ड्रा और सात हार से 16 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर कायम है. वहीं, जगरनॉट्स द्वारा हार को ड्रा में तब्दील करने से स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे. ओडिशा एफसी 15 मैचों में पांच जीत, छह ड्रा और चार हार से 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।