उदित वाणी, जमशेदपुर: ओडिशा एफसी ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मेजबान बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हरा दिया. ओडिशा एफसी के ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने 29वें व 38वें मिनट में दो गोल (दोनों पेनल्टी किक पर) और लेफ्ट-विंगर जैरी माविहिंगथांगा ने 50वें मिनट में एक गोल किया. डिएगो मौरिसियो को दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
घरेलू मैदान पर दो गोल की बढ़त गंवाकर ब्लूज की हार से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा निश्चित रूप से निराश होंगे. बेंगलुरू एफसी 17 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और पांच हार से 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, जगरनॉट्स की वापसी के साथ जीत से स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा जरूर प्रसन्न होंगे. ओडिशा एफसी 17 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और पांच हार से 24 अंक लेकर तालिका में सातवें से छठे स्थान पर गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।