उदित वाणी, जमशेदपुर: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, मेघालय की राजधानी में स्थित अपने नए घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बार फिर शिकस्त खा बैठी, जब मेजबान टीम को बेंगलुरू एफसी ने 2-0 से हरा दिया. ब्लूज की संघर्षपूर्ण जीत में ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट-विंगर रयान विलियम्स ने तीसरे और स्पेनिश मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा ने 81वें मिनट में गोल किए. स्पेनिश मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा को पहले गोल में सहायता देने और दूसरा गोल खुद करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
हाईलैंडर्स की अपने नए घरेलू मैदान में लगातार दूसरी हार से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली जरूर निराश होंगे. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 22 मैचों में आठ जीत, आठ ड्रा और छह हार से 32 अंक लेकर तालिका में चौथे से पांचवें स्थान पर लुढ़क गई है. वहीं, ब्लूज की जीत से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे. बेंगलुरू एफसी ने 21 मैचों में 10 जीत, चार ड्रा और सात हार से 34 अंक लेकर तालिका में छठे से चौथे स्थान पर आ गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।