उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ ने स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की जयंती के अवसर पर द्वितीय चेस लीग 2024 का आयोजन किया. यह कार्यक्रम चाईबासा स्थित रूंगटा गार्डेन परिसर में आयोजित हुआ.
दीप प्रज्ज्वलन और पहली चाल के साथ शुभारंभ
प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त कुलदीप चौधरी और उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने दीप जलाकर और शतरंज की पहली चाल चलकर किया. कार्यक्रम के दौरान शतरंज संघ के अध्यक्ष एवं उद्योगपति मुकुंद रूंगटा ने मुख्य अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया.
फ्रेंचाइजी मॉडल और नए खिलाड़ियों की बिसात
इस बार चेस लीग में 6 फ्रेंचाइजी कंपनियों की ओर से 6-6 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खेल कुल 10 राउंड में संपन्न होगा. संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन इस बार लॉटरी के माध्यम से हुआ है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले साल से प्रतियोगिता का आयोजन कोल्हान स्तर पर आईपीएल की तर्ज पर होगा, जिसमें खिलाड़ियों का चयन नीलामी (ऑक्शन) प्रक्रिया से किया जाएगा.
आयोजन में उद्योग और समाज की भागीदारी
इस आयोजन में सहयोग करने वाली फ्रेंचाइजी कंपनियों का संघ ने विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख अतिथि और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे और भी भव्य बना दिया.
आयोजन में विशेष उपस्थिति
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर नितिन प्रकाश, राजकुमार ओझा, डॉ. विजय मुंधड़ा, श्रीकांत मुंधड़ा, दीपेंद्र प्रसाद, गिरधारी लाल पारिक, नरेंद्र नाथ पांडेय, और जहांगीर आलम जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।