उदित वाणी, जमशेदपुर: मोहन बागान सुपर जायंट रविवार को शाम 7:30 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में ओडिशा एफसी की मेजबानी करेगी, तो मैरिनर्स का लक्ष्य आईएसएल टाइटल बचाने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रचना होगा. मौजूदा आईएसएल लीग विजेता मोहन बागान सुपर जायंट 21 मैचों में 15 जीत, चार ड्रा और दो हार से 49 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बैठी है. एफसी गोवा 20 मुकाबलों में 39 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है, और यदि गौर्स अपने सभी शेष मुकाबले जीत लेते हैं तो उनके 51 अंक हो जाएंगे, जबकि ओडिशा एफसी पर जीत से तीन अंक लेकर मैरिनर्स अपना स्कोर 52 अंक तक पहुंचा देंगे और उनका आईएसएल लीग विजेता बनना तय हो जाएगा.
वहीं, ओडिशा एफसी शीर्ष-6 में जगह बनाने की कोशिश जुटी है और वो 21 मैचों में सात जीत, आठ ड्रा और छह हार से 29 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है. जगरनॉट्स छठें स्थान पर मौजूद मुम्बई सिटी एफसी (32) से तीन अंक कम हैं, लेकिन वे मैरिनर्स के खिलाफ पिछले चार अवे मैचों में जीती (1 ड्रा, 3 हार) नहीं है. ओडिशा एफसी ने इस सीजन में बॉक्स के अंदर से सबसे ज्यादा 40 गोल किए हैं जबकि मैरिनर्स ने बॉक्स के अंदर से केवल 11 गोल खाए हैं. साथ ही सबसे अधिक क्लीन शीट (13) रखी हैं.
मैरिनर्स का दबदबा
मैरिनर्स ने अपने पिछले पांच आईएसएल मैचों में से प्रत्येक में क्लीन शीट रखी है. इस मैच में एक और क्लीन शीट रखते ही वे रिकॉर्ड लगातार छह मैचों में गोल नहीं खाने वाली पहली टीम बन जाएंगे. मैरिनर्स इस सीजन में अपने पिछले 10 घरेलू मैचों में हारे नहीं हैं.जगरनॉट्स के पास आईएसएल इतिहास में पहली बार इस मैदान पर लगातार जीत दर्ज करने का मौका होगा, क्योंकि उन्होंने 12 दिसंबर 2024 को ईस्टबंगाल एफसी को 2-1 से हराया था. ब्राजीली स्ट्राइकर (47) आईएसएल में 50 गोल करने वाला चौथा खिलाड़ी बनने से तीन गोल दूर हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक मैरिनर्स के खिलाफ गोल नहीं किया है. वह इस सीजन में नौ गोल और छह असिस्ट कर चुके हैं.आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं. मोहन बागान सुपर जायंट ने पांच बार जीत हासिल की है जबकि ओडिशा एफसी ने एक मैच जीती है. छह मैच ड्रा रहे.
“हम आराम करने की स्थिति में नहीं हैं”
मैरिनर्स के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना को नहीं लगता है कि उनकी टीम आगामी मैचों को कम गंभीरता से लेने की स्थिति में है. उन्होंने कहा, “हम आराम करने की स्थिति में नहीं हैं. हमें हर मैच में लड़ते रहना होगा.” जगरनॉट्स के स्पेनिश कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा कि उनकी टीम को आगामी मैच में रक्षात्मक रूप से सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से हमें सही संतुलन खोजने की जरूरत है. हम आगामी मुकाबले में बहुत अधिक मौके नहीं दे सकते क्योंकि इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ऐसा करना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।