उदित वाणी, सरायकेला: 02 से 04 मई 2025 तक ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के परादीप स्थित गोपाबंधु स्टेडियम में 26वीं राष्ट्रीय मिनी एवं यूथ बालक-बालिका टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से टेनिस वॉलीबॉल संघ झारखंड के अंतर्गत बालक एवं बालिका दोनों वर्गों की टीमें शामिल हुईं.
मिनी बालिका टीम ने महाराष्ट्र को दी सीधी मात
झारखंड की मिनी बालिका टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को सीधे दो सेटों में 21-10 और 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. टीम की सामूहिक खेल भावना और रणनीतिक कौशल की सराहना हर ओर हो रही है.
बालक टीम को करना पड़ा रजत से संतोष
वहीं, मिनी बालक टीम को भी फाइनल में महाराष्ट्र से कड़ी टक्कर मिली. मुकाबला तीन सेटों तक चला जिसमें झारखंड ने पहले दो सेट में 21-18 और 21-15 से अच्छा खेल दिखाया, पर अंततः उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई
झारखंड के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर टेनिस वॉलीबॉल संघ झारखंड के महासचिव बृजेश गुप्ता, पूर्वी सिंहभूम के सचिव अरशद अली और सरायकेला-खरसावां के सचिव दीपक कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों, कोच और प्रबंधन को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।