उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, दुगनी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी माधो बिरुआ ने 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड में तीरंदाजी इंडियन राउंड मिक्स इवेंट में रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया. उनकी इस उपलब्धि पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कार्यालय कक्ष में पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.
कोचों का भी हुआ सम्मान
उपायुक्त ने न केवल माधो बिरुआ की सफलता को सराहा, बल्कि उनके प्रशिक्षकों बुद्ध श्रीनिवास राव और रजनी पत्रों को भी सम्मानित किया. इन प्रशिक्षकों ने माधो सहित कई होनहार खिलाड़ियों को निखारने का कार्य किया है. उपायुक्त ने दोनों कोचों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने की प्रेरणा दी.
खेल सुविधाओं को और मजबूत करने का निर्देश
सम्मान समारोह के दौरान उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि माधो बिरुआ को खेल से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं, जिससे वह अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ सकें. उन्होंने माधो को कठिन परिश्रम जारी रखने और आगामी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रेरित किया.
भविष्य की संभावनाएं
माधो बिरुआ की यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह उन युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा है जो तीरंदाजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उनके संघर्ष और मेहनत की यह कहानी अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।