उदित वाणी, जमशेदपुर: खेलो इंडिया बास्केटबॉल में पहली बार बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से जेपी सिंह का नाम ‘प्रतिभा पहचान विकास समिति’ में शामिल किया गया है. यह कदम झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता.
इस समिति की पहली ज़ूम बैठक 17 फरवरी शाम 4.30 बजे हुई थी, जिसमें देश के नामचीन बास्केटबॉल के पुरस्कार विजेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रमुख कोच और अंतर्राष्ट्रीय कोच और ‘भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने भाग लिया. इसका उद्देशये भारत में बास्केटबॉल का हर तरह से उत्थान करना है ,जिससे बास्केटबॉल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में अंकित हो. सभी समिति के सदस्यों को पता है कि रिकॉर्ड बनाने के लिए तुरंत काम करना है और अपने लक्ष्य को हासिल करना है. जेपी सिंह ने कहा कि मुझे इस समिति में शामिल करने के लिए विशेष रूप से मैं बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का आभारी हूं. इसके लिए उन्होंने अध्यक्ष अर्जुन आधव और महासचिव कुलविंदर सिंह गिल को धन्यवाद किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।