उदित वाणी, जमशेदपुर: केरला ब्लास्टर्स एफसी ने लगभग साठ मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को रोके रखा और गोलरहित (0-0) ड्रा हासिल करके एक अंक बटोर लिया. मेजबान टीम के अटैकिंग मिडफील्डर कोरू सिंह को लेफ्ट-बैक ऐबनभा डोहलिंग के मैदान छोड़ने के बाद डिफेंस में शानदार योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज हाईलैंडर्स द्वारा एक खिलाड़ी की बढ़त के साथ जीत हासिल नहीं कर पाने से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली निश्चित रूप से निराश होंगे. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 17 मैचों में छह जीत, सात ड्रा और चार हार से 25 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी 17 मैचों में छह जीत, तीन ड्रा और आठ हार से 21 अंक लेकर तालिका में नौवें से आठवें स्थान पर आ गई है.
चेहरे पर हैडबट से मार दिया
केरला ब्लास्टर्स को 30वें मिनट में उस समय करारा झटका लगा, जब रैफरी वेंकटेश आर. ने लेफ्ट-बैक ऐबनभा डोहलिंग को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया. डोहलिंग को यह सजा अपने बॉक्स के अंदर हुई गरमा-गरमी के दौरान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजारेई के चेहरे पर हैडबट मारने के लिए दी गई. इसके बाद मेजबान टीम को 60 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.
पहला हाफ गोलरहित रहा
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं. लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण केरला ब्लास्टर्स एफसी का 58 फीसदी रहा. मेजबान टीम की ओर से चार प्रयास किए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा लेकिन गोल नहीं आया. वहीं, गेंद पर 42 फीसदी कब्जा रखने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से पांच प्रयास किए गए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर थे लेकिन गोल नहीं आया। इस दौरान लेफ्ट बैक ऐबनभा डोहलिंग के रेड कार्ड के कारण दस खिलाड़ियों वाली टीम बने ब्लास्टर्स ने दब कर नहीं खेले और उन्होंने हाईलैंडर्स का डटकर सामना किया. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 22वां मुकाबला था और आज नौवां ड्रा खेला गया. केरला ब्लास्टर्स एफसी ने आठ मैच जीते हैं, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पांच बार जीती है. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पलड़ा बराबरी पर रहा, क्योंकि दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में खेला गया सीजन का पहला मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।