उदित वाणी, जमशेदपुर : जेएसए लीग क्वालीफायर के दूसरे दिन हुए टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और आर्मरी ग्राउंड में चार रोमांचक मैच हुए. दिन के मुकाबलों में बर्मामाइंस स्पोर्टिंग एसोसिएशन, देव नगर फुटबॉल क्लब, युवक जागृत एसोसिएशन और बराह डिसोल फुटबॉल टीम अपने-अपने मैचों में विजयी हुई. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले मैच में बर्मामाइंस स्पोर्टिंग एसोसिएशन ने पेनल्टी शूटआउट में यूथ डेवलपमेंट गोरगोह को हराया.
मैच नियमित समय के बाद 1-1 से बराबरी पर था, जिसमें कोई भी टीम गतिरोध को तोड़ने में सक्षम नहीं थी. हालांकि, बर्मामाइंस स्पोर्टिंग एसोसिएशन ने पेनल्टी शूटआउट 7-6 से जीतने के लिए अपना धैर्य बनाए रखा. आर्मरी ग्राउंड में दूसरे मैच में देव नगर फुटबॉल क्लब ने जूनियर हंटर फुटबॉल क्लब के खिलाफ 1-0 से मामूली जीत दर्ज की. बादल मांझी का 24वें मिनट का गोल दोनों टीमों के बीच अंतर साबित हुआ.
टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में युवक जागृत एसोसिएशन ने सेहुलेल दा फुटबॉल क्लब पर 3-1 से जीत हासिल की. मंगल मुर्मू ने 10वें और 55वें मिनट में दो गोल करके शो के स्टार रहे. ऋतिक हंसदा ने 35वें मिनट में एक गोल करके स्कोर में इज़ाफा किया. सेहुलेल दा फुटबॉल क्लब के सुराय टुडू ने 64वें मिनट में सांत्वना गोल किया. आर्मरी ग्राउंड में खेले गए चौथे मैच में बराह डिसोल फुटबॉल टीम ने सेंड्रा 11 सोनारी को 1-0 से हराया. कुशाल हंसदा का 9वें मिनट में किया गया गोल विजयी साबित हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।