उदित वाणी: आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की 26 सदस्यीय सूची का एलान कर दिया गया है. टीम की कमान झारखंड के सिमडेगा जिले की सलीमा टेटे को सौंपी गई है. इस टीम में झारखंड की कुल पांच होनहार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो राज्य के लिए गर्व का विषय है.
सलीमा टेटे के अलावा टीम में ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में अंजना डुंगडुंग को भी जगह मिली है. भारतीय टीम 26 अप्रैल से 4 मई तक ऑस्ट्रेलिया में पांच मैच खेलेगी. यह दौरा जून में प्रस्तावित एफआईएच प्रो लीग की तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
टीम की भूमिका में भी झारखंड की बेटियों को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. ब्यूटी डुंगडुंग और दीपिका सोरेंग को फॉरवर्ड लाइन में आक्रामक खेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सलीमा टेटे और महिमा टेटे मिडफील्ड से विरोधी टीम पर दबाव बनाएंगी.
राज्य की बेटियों की इस उपलब्धि पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रसन्नता व्यक्त की है. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड की प्रतिभाशाली बेटियों का चयन पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए सफलता की कामना की है.
भारतीय महिला हॉकी टीम की यह घोषणा न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है, जहां प्रतिभा और परिश्रम से महिलाएं अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रही हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।