उदित वाणी, रांची : 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका वर्ग की टीम ने नया इतिहास रचा. मणिपुर में आयोजित अंडर-19 बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने मेजबान मणिपुर को फाइनल में 2-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उन बेटियों की मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास का फल है. जिन्होंने प्रतियोगिता से पहले झारखंड के शिक्षा मंत्री से वादा किया था कि वे चैंपियन बनकर लौटेंगी. फाइनल मुकाबले में झारखंड की ओर से पूजा कुमारी और रीना कुमारी ने एक-एक गोल दागे.
टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमारी बेटियों ने न केवल शानदार खेल दिखाया, बल्कि राज्य से किया अपना वादा भी निभाया. यह जीत आने वाली पीढ़ी की बेटियों के लिए प्रेरणा साबित होगी. प्रतियोगिता के लिए रवाना होने से पहले झारखंड की बालक और बालिका टीम ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की थी और मंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि झारखंड की धरती मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की धरती है. जहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.
बालक वर्ग की टीम बनी उपविजेता
वहीं बालक वर्ग में झारखंड की टीम उपविजेता बनी. फाइनल में उन्हें केरल के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में बालक टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।