उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी सब-जूनियर मुकाबले में 29 मार्च को अघोरनाथ पार्क स्टेडियम, कलना में अपने दूसरे मैच में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब से भिड़ेगी. जमशेदपुर ने एफएओ अकादमी पर 5-2 से शानदार जीत दर्ज की, जिसमें अशरफुल रहबर ने हैट्रिक बनाकर सबका दिल जीत लिया. दूसरी ओर, यूनाइटेड ने अपने अभियान की शुरुआत एसकेएम के खिलाफ कड़े मुकाबले में ड्रॉ से की, जिससे यह दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला बन गया.
जमशेदपुर की आक्रामक ताकत होगी अहम
अशरफुल और कार्तिक मरांडी की अगुआई में जमशेदपुर की आक्रामक ताकत उनकी सबसे बड़ी ताकत होगी, क्योंकि वे अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे. यूनाइटेड स्पोर्ट्स ने अपने शुरुआती मैच में दमखम दिखाया था, इसलिए वह जमशेदपुर के फॉरवर्ड को काबू में रखना और डिफेंस में किसी भी तरह की चूक का फायदा उठाना चाहेगा.
मिडफील्ड की लड़ाई होगी निर्णायक
मिडफील्ड की लड़ाई अहम होगी, जिसमें यूनाइटेड को जमशेदपुर की लय को बिगाड़ना होगा. जमशेदपुर की नज़र लगातार दूसरी जीत पर है और यूनाइटेड की नज़र अपनी पहली जीत पर, इसलिए यह मैच काफ़ी प्रतिस्पर्धी होने वाला है. जमशेदपुर की जीत से उनका अपने ग्रुप पर नियंत्रण मज़बूत हो जाएगा, जबकि यूनाइटेड तीन अंक हासिल करके रेस में बने रहने के लिए बेताब होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।