उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी अंडर 15 ने एक अप्रैल को जमशेदपुर के फ्लैटलेट ग्राउंड में अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी पर 5-0 की शानदार जीत के साथ जूनियर यूथ लीग अभियान की शानदार शुरुआत की. शानदार प्रदर्शन करते हुए मार्शल हेमब्रम ने दो गोल किए, जबकि तीन अन्य खिलाड़ियों ने गोल करके टीम को जीत दिलाई. 12वें मिनट में चरण सोरेन ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिलाई. अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के जोशीले प्रयास के बावजूद जमशेदपुर एफसी ने आक्रामक रुख बनाए रखा, लेकिन बढ़त हासिल करने के लिए उसे दूसरे हाफ तक इंतजार करना पड़ा.
मार्शल हेमब्रम ने 49वें मिनट में बढ़त को दोगुना कर दिया. संजय हेमब्रम ने 69वें मिनट में तीसरा गोल करके मैच को रोमांचक बना दिया. स्टॉपेज टाइम में जमशेदपुर एफसी ने गोल करने की अपनी अथक कोशिश जारी रखी. मार्शल हेम्ब्रम ने 90+3वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया और किशन सिंह ने 90+5वें मिनट में गोल करके टीम की शानदार जीत सुनिश्चित की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।