उदित वाणी, शिलांग: जमशेदपुर एफसी रिजर्व ने रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (RFDL) के अपने अभियान की शुरुआत सेनापति फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराकर की. एमएफए ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में कप्तान पुइया के नेतृत्व में युवा रेड माइनर्स ने आक्रामक और रक्षात्मक खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.
पहले हाफ में जमशेदपुर का दबदबा
पहले हाफ में जमशेदपुर एफसी ने गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा. रेमसन, अमजद, ज़ुआला और पुइया ने टीम के अटैक को तेज़ी और सटीकता दी. कप्तान पुइया ने कई मौकों पर अपना दमखम दिखाया और 13वें मिनट में अमजद के एक सटीक पास पर अंदर की ओर कट करते हुए शानदार गोल किया. इस गोल ने जमशेदपुर को शुरुआती बढ़त दिलाई.
डिफेंसिव यूनिट ने भी शानदार खेल दिखाया. गोलकीपर अदनान की अगुवाई में टीम ने सेनापति एफसी को पहले हाफ में सिर्फ दो शॉट ऑन टारगेट तक सीमित रखा. हाफटाइम से पहले ज़ुआला को 44वें मिनट में एक बेहतरीन मौका मिला, लेकिन गेंद गोल पोस्ट के ऊपर से चली गई.
दूसरे हाफ में बढ़त को और मजबूत किया
दूसरे हाफ की शुरुआत में जमशेदपुर ने अपने अटैक को और तेज़ कर दिया. 50वें मिनट में अदनान की लंबी पास ज़ुआला के पास पहुंची, जिसने डिफेंस को चकमा देकर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया और स्कोर 2-0 कर दिया.
इसके छह मिनट बाद रेमसन ने अमजद के शानदार क्रॉस पर हेडर के जरिए तीसरा गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी. इसके बाद जमशेदपुर ने पूरे मैच में अपना नियंत्रण बनाए रखा और सेनापति एफसी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
अगले मुकाबले की तैयारी
इस शानदार जीत के साथ जमशेदपुर एफसी ने अपने अभियान को एक सकारात्मक शुरुआत दी है. अब टीम का अगला मुकाबला 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे SAI RC के खिलाफ़ होगा. इस मैच में टीम अपने प्रदर्शन को दोहराने और बढ़त बनाए रखने के इरादे से उतरेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।