उदित वाणी, कोलकाता: मोहम्मडन एससी की अपने घरेलू मैदान किशोर भारती क्रीड़ांगन में जीत से दूरी बनी हुई है, क्योंकि मेजबान टीम को गुरुवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने 2-0 से हरा दिया. रेड माइनर्स की जीत में लेफ्ट-विंगर रित्विक दास ने छठे और स्थानापन्न राइट-बैक निखिल बारला ने 82वें मिनट में गोल किए, जो ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की 11 घरेलू मैचों में आठवीं हार का कारण बने. वहीं इस जीत के साथ ही रेड माइनर्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर लीड डबल पूरा कर लिया. जमशेदपुर एफसी के लेफ्ट-बैक मोहम्मद उवैस को मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
82वें मिनट में स्थानापन्न राइट-बैक निखिल बारला ने गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. राइट-विंगर इमरान खान ने बॉक्स के अंदर घुसने के बाद अपने दाहिनी तरफ थ्रू-पास निकाला, जिसके पीछे दौड़ कर पहुंचने निखिल ने दाहिने पैर से चिप करके गेंद को मुश्किल कोण से मोहम्मडन स्पोर्टिंग के गोलकीपर पदम छेत्री के ऊपर लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया.
पहले हाफ में दबदबा जमशेदपुर एफसी का रहा, क्योंकि रेड माइनर्स ने लेफ्ट-विंगर रित्विक दास के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा. लिहाजा, रेड माइनर्स 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण जमशेदपुर एफसी का 51 फीसदी रहा. रेड माइनर्स ने सात प्रयास किए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल किया. वहीं, गेंद पर 49 फीसदी कब्जा रखने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग बेहद डिफेंसिव खेलती नजर आई और गेंद ज्यादातर समय उसी के बॉक्स और उसके आस-पास रही. इस कारण ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की तरफ से आया एकमात्र प्रयास दिशाहीन रहा.
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ था और आज, जमशेदपुर एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की है. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में कोच खालिद जमील की टीम का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि उसने रिवर्स फिक्स्चर 3-1 से जीता था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।