उदित वाणी, जमशेदपुर: बेंगलुरू एफसी शनिवार को शाम 7:30 बजे श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 प्लेऑफ के पहले सिंगल-लेग नॉकआउट मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी की मेजबानी करेगी. ब्लूज ने 24 मैचों में 11 जीत, पांच ड्रा और आठ हार से 38 अंक लेकर तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, आइलैंडर्स ने अपने अंतिम लीग मैच में बेंगलुरू एफसी पर 2-0 की जीत करके प्लेऑफ के छठे स्थान में जगह बनाई और अब जीत से अंतिम-चार में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.आइलैंडर्स के खिलाफ अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार बार हारने के बाद बेंगलुरू एफसी आगामी मैच में उतरेगी. ये दोनों टीमें प्लेऑफ में केवल दूसरी बार भिड़ेंगी. ब्लूज ने सीजन 2022-23 के सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की थी. आइलैंडर्स ने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अपने पिछले चार आईएसएल मैचों में कोई गोल नहीं खाया है और रक्षात्मक दृढ़ता दिखाई है. इस दौरान उन्होंने आठ गोल किए हैं.
ब्लूज की आक्रामक फॉर्म
बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल 2024-25 में हर 35.2 पास पर एक शॉट निकाला है, जो इस सत्र में सबसे अधिक औसत है.सुनील छेत्री ने आईएसएल प्लेऑफ में आठ गोल किए हैं, जो लीग इतिहास में सबसे अधिक है. उन्होंने अपने पिछले चार प्लेऑफ में से तीन में गोल किए हैं.
मुम्बई सिटी का प्लेऑफ में प्रदर्शन
आइलैंडर्स ने अपने पिछले चारों प्लेऑफ मैच जीते हैं, जो आईएसएल के नॉकआउट दौर में सबसे अधिक है.पीटर क्रेटकी के नाम तीन प्लेऑफ जीते हैं, और यहां जीत से वह आईएसएल इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक प्लेऑफ मैच जीतने (सर्जियो लोबेरा के साथ) वाले कोच बन जाएंगे. एंटोनियो लोपेज छह प्लेऑफ जीत के साथ टॉप पर हैं.आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले हुए हैं. बेंगलुरू एफसी ने छह बार जीत हासिल की है, जबकि मुम्बई सिटी एफसी ने 10 मैच जीते हैं. दो मैच ड्रा रहे हैं.
“यह बिल्कुल अलग मुकाबला होगा”
ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने दबाव झेलने और अच्छा खेलने की अपनी टीम की क्षमता पर भरोसा जताया.उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल अलग मुकाबला होगा. हम कांतीरवा में प्लेऑफ के बारे में बात कर रहे हैं. यह करो या मरो वाला मैच है और मेरा यकीन करें, हम जानते हैं कि इस तरह के मुकाबले कैसे खेलने हैं.”उधर, आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी ने कहा कि उनकी टीम ने अपनी खामियों को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है.
उन्होंने कहा, “मेरे लिए, यह बिल्कुल अलग प्रतियोगिता है. हम आईएसएल कप के लिए खेल रहे हैं. हमने अपने प्रदर्शन पर विचार-विमर्श किया है और खामियों को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत भी की है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।