उदित वाणी, जमशेदपुर: चेन्नइयन एफसी ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट के साथ गोलरहित (0-0) ड्रा खेलकर एक-एक अंक बांट लिया. बेहद नीरस फुटबॉल खेलने के बाद आए इस ड्रा के साथ ही मैरिनर्स मेजबान टीम के खिलाफ लीग डबल पूरा नहीं कर पाए. चेन्नइयन एफसी के लिए बाएं विंग में भरपूर मशक्कत करने वाले इरफान याडवाड़ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया, क्योंकि उनका योगदान डिफेंस और आक्रमण दोनों में भरपूर था.
वहीं, चेन्नइयन एफसी के गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने क्लीन शीट रखकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया. यह इस सीजन में मरीना माचान्स की तीसरी क्लीन शीट थी. मोहन बागान सुपर जायंट 17 मैचों में 11 जीत, चार ड्रा और दो हार से 37 अंक लेकर तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. वहीं, चेन्नइयन एफसी 17 मैच में चार जीत, छह ड्रा और सात हार से 18 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है. पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं.
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 10वां मुकाबला था और आज चौथा ड्रा खेला गया. मोहन बागान सुपर जायंट ने चार मैच जीते हैं, जबकि चेन्नइयन एफसी ने दो बार जीती है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा मैरिनर्स का भारी रहा, क्योंकि उन्होंने 30 नवंबर को अपने घर पर मरीना माचान्स को 1-0 से हराया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।