उदित वाणी, कोलकाता: आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत होने जा रही है और 22 मार्च को इसका भव्य उद्घाटन होगा. इस सत्र का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा. मैच से पहले एक शानदार उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें बॉलीवुड के कुछ प्रमुख सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे.
बारिश का खतरा: उद्घाटन समारोह और मैच पर असर
हालांकि, उद्घाटन समारोह के दौरान बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उद्घाटन समारोह मैच से पहले 35 मिनट तक चलेगा और टॉस से पहले कार्यक्रम शुरू होगा. ऐसे में बारिश की संभावना के चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उद्घाटन समारोह और मैच पर इसका कोई असर पड़ता है. गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई ने उद्घाटन कार्यक्रम के लिए 35 मिनट का समय निर्धारित किया है और उसी के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं.
समारोह का समय और स्थान
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च, शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे शुरू होगा. यह समारोह कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेंस में आयोजित किया जाएगा.
टिकटों और आयोजन से जुड़ी जानकारी
उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के लिए अलग से टिकट की आवश्यकता नहीं होगी. जिनके पास केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले पहले मैच के टिकट हैं, वे इस कार्यक्रम का भी हिस्सा बन सकेंगे.
उद्घाटन समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?
आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी गायक करण औजला और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी प्रस्तुति देंगी.
कहाँ देखें उद्घाटन समारोह?
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।