उदित वाणी, जमशेदपुर: विद्या भारती चिन्मय स्कूल टेल्को में 18 एवं 19 जनवरी को संपन्न हुए इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में गोविंद विद्यालय तामोलिया के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया और उप विजेता रहें. कोच सूर्यभान के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने बहुत ही उम्दा खेल- भावना और कर्मठता का प्रदर्शन किया और विजयी बने.
इस अवसर पर आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों और शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, हेड ऑफ़ एच ओ डी नौशाद रजिया, सीनियर कोऑर्डिनेटर हरविंदर कौर के द्वारा इन्हें ट्रॉफी और मेडल के साथ सम्मानित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।