रांची: रांची में आयोजित एक दिवसीय इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट में झारखंड की एथलीट प्रीति लकड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए. उन्होंने ट्रिपल जंप में कांस्य पदक और लांग जंप में रजत पदक हासिल किया. उनके इस प्रदर्शन ने राज्य के एथलेटिक्स प्रेमियों में नया उत्साह भर दिया है.
विशाल बहादुर भी चमके, लाए कांस्य
इसी प्रतियोगिता में झारखंड के एक और होनहार खिलाड़ी विशाल बहादुर ने लांग जंप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में उन्होंने देश के अन्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी.
170 एथलीटों की प्रतिस्पर्धा, खेल भावना का मिला संदेश
एक दिवसीय इस प्रतिष्ठित एथलेटिक्स मीट में देशभर से आए 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रैक और फील्ड में दम दिखाने पहुंचे युवा एथलीटों ने रांची की धरती पर उत्साह, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का अद्भुत संगम रचा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।