उदित वाणी, नई दिल्ली: भारत ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 25 साल पुराना हिसाब भी बराबर किया और 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला लिया.फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाये. भारत के लिए लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन टीम इंडिया ने इसे चेज करने में सफलता पाई. भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच जीत लिया.
रोहित शर्मा का अहम योगदान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली, जो टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, केएल राहुल ने 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी ठोस पारी ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की.
37 साल का इंतजार खत्म
इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ा. 1988 के बाद से भारत ने न्यूजीलैंड को किसी भी आईसीसी फाइनल में नहीं हराया था. भारत ने 37 साल बाद न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया. इससे पहले, 1988 में भारत ने न्यूजीलैंड को शारजाह कप के फाइनल में हराया था, और तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने कीवियों के खिलाफ तीन आईसीसी फाइनल में हार का सामना किया था. इनमें 2000 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2005 का वीडियोकॉन त्रिकोणीय सीरीज फाइनल और 2021 का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शामिल हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रिकॉर्ड
आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले हमेशा कड़े होते रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 12 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 7 और न्यूजीलैंड ने 6 जीत दर्ज की हैं. साथ ही, नॉकआउट चरण में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ने दो-दो मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.
भारत की शानदार यात्रा: 12 साल बाद आई जीत
भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना एक ऐतिहासिक क्षण था. इससे पहले, टीम इंडिया ने 2013 में धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था. 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न केवल चैंपियंस ट्रॉफी को वापस जीता, बल्कि न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास भी रचा.
भारत ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर अपने 12 साल पुराने सूखे को समाप्त किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 37 साल से चले आ रहे फाइनल हार के सिलसिले को तोड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह महत्वपूर्ण जीत हासिल की, जो क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।