उदित वाणी, हैदराबाद: हैदराबाद एफसी और बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांट लिए. हैदराबाद एफसी के लिए विंगर देवेंद्र मुरगावकर ने 21वें मिनट में गोल किया जबकि कप्तान सुनील छेत्री ने 78वें मिनट में इस सीजन का अपना दसवां गोल करके बेंगलुरू एफसी को बराबरी दिलाई. देवेंद्र मुरगावकर को गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
बेंगलुरू एफसी 16 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और चार हार से 28 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, हैदराबाद एफसी 16 मैचों में दो जीत, चार ड्रा और 10 हार से दस अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है.
मैच का पहला गोल 21 वें मिनट में आया
मैच का पहला गोल 21वें मिनट में आया, जब विंगर देवेंद्र मुरगावकर ने हैदराबाद एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. बाएं तरफ से बने हमले में विंगर रामहुलुंचुंगा ने बॉक्स के बाहर से क्रॉस करके गेंद को हवाई रास्ते फॉर पोस्ट की तरफ पहुंचाया, जिस पर देवेंद्र ने हैडर किया और गेंद टिप्पा खाकर राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में जा उलझी जबकि बेंगलुरू एफसी के अनुभवी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए. इस तरह संधू आज भी अपनी 50वीं क्लीन शीट से वंचित रह गए. 78वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने इस सीजन का अपना दसवां गोल करके बेंगलुरू एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी. स्थानापन्न ऑस्ट्रेलियाई विंगर रयान विलियम्स ने बॉक्स के बाहर दाहिनी तरफ से क्रॉस डालकर गेंद को सेंटर किया, जहां मौजूद स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने हैडर लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि हैदराबाद एफसी के गोलकीपर अर्शदीप सिंह ने अपने बायीं डाइव जरूर लगाई लेकिन बचाव नहीं कर पाए. यह इस सीजन में 300वां गोल था.
पहला हाफ हैदराबाद एफसी के नाम रहा
पहला हाफ हैदराबाद एफसी के नाम रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने विंगर देवेंद्र मुरगावकर के गोल की बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा. लिहाजा, हैदराबाद एफसी 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई. भले ही गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 59 फीसदी रहा लेकिन ब्लूज मेजबान टीम की डिफेंस को परेशान करने में विफल रहे. लिहाजा, वे एक भी प्रयास नहीं कर पाए टारगेट पर शॉट लगाना तो उनके बहुत दूर की बात रही. वहीं, गेंद पर 41 फीसदी कब्जा रखने वाली हैदराबाद एफसी की ओर से दो प्रयास हुए और दोनों ही टारगेट थे और एक पर गोल आया. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 12वां मुकाबला था और आज पांचवीं बार ड्रा खेला गया. हैदराबाद एफसी चार बार जीती है जबकि बेंगलुरू एफसी ने तीन मैच जीते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।