उदितवाणी, कांड्रा: स्वर्गीय हेमेन्द्र महतो की याद में कांड्रा में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 11 और 12 फरवरी को एस के जी मैदान पर किया जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर स्व. हेमेन्द्र महतो स्मृति रक्षा समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही हैं.
ग्रामीण प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी
इस टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागियों की बड़ी संख्या भाग ले रही है. विशेष रूप से युवा वर्ग में क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि और जोश देखा जा रहा है. टूर्नामेंट के आयोजन स्थल एस के जी मैदान में साफ-सफाई और समतलीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आए.
टूर्नामेंट की विशेषताएँ
स्व. हेमेन्द्र महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 11 फरवरी से होगी. कमेटी के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम पूरी तरह तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. प्रतिभागियों के लिए 1500 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25,001 रुपये और द्वितीय पुरस्कार 15,001 रुपये रखा गया है. इसके अलावा अतिरिक्त पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
तीसरी वर्षगांठ पर विशेष आयोजन
यह टूर्नामेंट स्वर्गीय हेमेन्द्र महतो की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है. कमेटी के सदस्य और संरक्षक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।