उदित वाणी, जमशेदपुर: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी पर तीसरी बार लीग डबल पूरा कर लिया है, जब गौर्स ने गुरुवार को फतोर्दा स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में ओडिशा एफसी को 2-1 से हरा दिया. एफसी गोवा की जीत में अटैकिंग मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने 29वें और ओडिशा एफसी के डिफेंसिव मिडफील्डर लालथाथांगा खौलह्रिंग (पुतिया) (आत्मघाती गोल) ने 47वें मिनट में गोल किए. ब्राइसन फर्नांडेज को पहला गोल करने और दूसरे में पुतिया से आत्मघाती गोल करवाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. गौर्स की जीत से स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज जरूर प्रसन्न होंगे. एफसी गोवा 19 मैचों में 10 जीत, छह ड्रा और तीन हार से 36 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, ओडिशा एफसी 19 मैचों में छह जीत, सात ड्रा और छठी हार से 25 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है.
पहला हाफ गोवा के नाम रहा
पहला हाफ एफसी गोवा के नाम रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने अटैकिंग मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे गोलकीपर रितिक तिवारी के पेनल्टी पर शानदार बचाव से बरकरार रखा. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण एफसी गोवा का 61 फीसदी रहा. गौर्स ने 14 प्रयास किए, जिसमें से पांच शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल आया. वहीं, गेंद पर 39 फीसदी कब्जा रखने वाली ओडिशा एफसी की ओर से पांच प्रयास किए गए, जिनमें से केवल एक शॉट टारगेट पर रहा लिहाजा गोल नहीं आया. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 12वां मुकाबला था और एफसी गोवा ने आठवीं बार जीत दर्ज की है और चार मैच ड्रा रहे हैं. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा गौर्स का भारी रहा, क्योंकि उन्होंने 4 जनवरी को खेले गए रिवर्स फिक्स्चर में जगरनॉट्स को 4-2 से हराया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।