उदित वाणी, जमशेदपुर: एफसी गोवा शनिवार को शाम 7:30 बजे फातोर्दा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में चेन्नइयन एफसी की मेजबानी करेगी, तो गौर्स जीत से तालिका की शीर्षस्थ टीम मोहन बागान सुपर जायंट पर दबाव बनाए रखना चाहेंगे. हालांकि दोनों टीमों के बीच अभी सात अंकों का अंतर है, लेकिन गौर्स के पास मैरिनर्स की तुलना में एक मैच अधिक है.
एफसी गोवा 16 मैचों में आठ जीत, छह ड्रा और दो हार से 30 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि चेन्नइयन एफसी 17 मैचों में चार जीत, छह ड्रा और सात हार से 18 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर है. गौर्स ने अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं. मरीना माचान्स ने पिछले पांच मुकाबलों में दो हारने के बाद लगातार तीन ड्रा खेले हैं.
एफसी गोवा के नाम कुल 30 गोल हैं, जिनमें अरमांडो सादिकु (9), ब्राइसन फर्नांडेज (5), बोरा हेरारा (4) और अन्य शामिल हैं. चेन्नइयन एफसी के खाते 23 गोल हैं, जिनमें विल्मर जॉर्डन गिल (8) ने सबसे ज्यादा स्कोर किया है. हालांकि, चेन्नइयन एफसी (27 गोल खाए) की तुलना में गौर्स (20 गोल खाए) की डिफेंस सुदृढ़ और अनुशासित रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।