उदित वाणी, जमशेदपुर: आज टाटा मोटर्स वॉलीबॉल कोर्ट, टेल्को में सातवीं पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल लीग का शुभारंभ हुआ. पांच दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में कुल नौ और पांच टीमें भाग ले रही हैं. पुरुष वर्ग में गत वर्ष की विजेता टीम मंगल सिंह क्लब, सोनारी स्पोटिंग क्लब, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर, बजरंग स्पोटिंग क्लब, टिंप्लेट वॉलीबॉल क्लब, भगत सिंह बल्ब, तूरामडीह वॉलीबॉल क्लब, गुलमोहर क्लब टेल्को और संकोसाई मानगो की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी. महिला वर्ग में केरला पब्लिक स्कूल, भगत सिंह स्पोटिंग क्लब, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर और संकोसाई मानगो की दो टीमें भाग ले रही हैं.
मैचों का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ टाटा मोटर्स के अधिकारी विवेक कुमार के द्वारा किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. पहले दिन के मुकाबलों में पुरुष वर्ग के कई रोमांचक मैच खेले गए.
पहले दिन के मैचों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा
पुरुष वर्ग के पहले मैच में गत विजेता मंगल सिंह क्लब ने संकोसाई मानगो की टीम को 2/0 (25/16, 25/22) से हराया. दूसरे मैच में सोनारी की टीम ने गुलमोहर टेल्को की टीम को 25/15, 25/08 से हराया. वहीं, तीसरे मैच में टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने भगत सिंह स्पोटिंग क्लब को 25/08, 25/21 से हराया. महिला वर्ग के मैचों में संकोसाई मानगो की टीम ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर को 25/10, 25/13 से हराया. आखिरी मैच में केपीएस की टीम ने भगत सिंह स्पोटिंग क्लब को 25/4 और 25/17 से मात दी. महिला वर्ग के मैच राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जाएंगे, जबकि पुरुष वर्ग के मैच लीग मैचों के बाद पुल विजेता टीमें सुपर लीग में मुकाबला करेंगी. मैचों का संचालन सुनील कुमार रॉय, अमरीक सिंह, धनरंजन शर्मा, जे अरुण मूर्ति, राजेश्वर गुप्ता, अरशद अली और हरे राम अनन्तो संतरा द्वारा किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।