उदित वाणी, जमशेदपुर: ईस्ट बंगाल एफसी ने बुधवार को अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखा है जबकि हैदराबाद को काफी पहले ही इस होड़ से बाहर हो चुकी थी. रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की जीत में हैदराबाद एफसी के लेफ्ट बैक मनोज मोहम्मद ने (आत्मघाती गोल) 86 वें और कैमरूनी फॉरवर्ड मेस्सी बौली ने 94वें मिनट में गोल किए. मेस्सी को गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
अंतिम क्षणों के दो गोल से मिली जीत से रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की प्लेऑफ संभावना बरकरार रहने से स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन निश्चित रूप से राहत महसूस कर रहे होंगे. ईस्ट बंगाल एफसी 22 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 27 अंक लेकर तालिका में नौवें से आठवें स्थान पर आ गई है. वहीं, हैदराबाद एफसी 22 मैचों में चार जीत, पांच ड्रा और 13 हार से 17 अंक लेकर 13 टीमों की अंक तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है.
पहला हाफ गोलरहित रहा
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं. लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण हैदराबाद एफसी का 56 फीसदी रहा. हैदराबाद एफसी की ओर से सात प्रयास किए गए, जिनमें में से चार शॉट टारगेट पर रखे लेकिन गोल नहीं आया. वहीं, गेंद पर 44 फीसदी कब्जा रखने वाली ईस्ट बंगाल एफसी की तरफ से भी सात प्रयास किए गए, जिनमें से कोई भी शॉट टारगेट पर नहीं था लिहाजा गोल नहीं आया. पूरे हाफ के दौरान दोनों टीमें बहुत ज्यादा आक्रामक फुटबॉल नहीं खेल पाई और अटैकिंग थर्ड पर पहुंचने के बाद अंतिम हमला बोलने में विफल रहीं, क्योंकि दोनों टीमों की पासिंग सटीकता बेहद खराब थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।