उदित वाणी, जमशेदपुर: चेन्नइयन एफसी मंगलवार शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट की मेजबानी करेगी. चेन्नइयन एफसी अपने पिछले चार मैचों (दो ड्रा, दो हार) में जीत से वंचित है. वहीं, मैरिनर्स चेन्नइयन के खिलाफ लीड डबल पूरा करना चाहेंगे, क्योंकि उन्होंने 30 नवंबर को अपने घर पर मरीना माचान्स को 1-0 से हराया था. चेन्नइयन एफसी 16 मैच में चार जीत, पांच ड्रा और सात हार से 17 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर है, जबकि मोहन बागान सुपर जायंट 16 मैचों में 11 जीत, तीन ड्रा और दो हार से 36 अंक लेकर तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं.चेन्नइयन एफसी सीजन में अब तक केवल दो क्लीन शीट नहीं रख पाई है और 27 गोल खा चुकी है. वहीं, मैरिनर्स के नाम कुल 31 गोल है, जो कि संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं.
चेन्नइयन एफसी की घरेलू चिंताएं
चेन्नइयन एफसी ने अपने पिछले दो घरेलू मैचों में से प्रत्येक में कई (कुल छह) गोल खाए हैं. उन्होंने दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 के बीच लगातार तीन घरेलू मैचों में आठ गोल खाए थे.चेन्नइयन एफसी के विपक्षी हाफ में पास के प्रयास (62.4 प्रतिशत) लीग में दूसरे स्थान पर हैं जबकि मैरिनर्स अपने हाफ (उनके पास का 48.8 प्रतिशत) से अधिक हमले बनाते हैं.
मोहन बागान की आक्रामक ताकत
मैरिनर्स ने विपक्षी बॉक्स में औसतन 25.9 टच प्रति मैच किए हैं, जो सबसे ज्यादा है. उस क्षेत्र में उनके 415 टच हैं. मैरिनर्स ने अपने पिछले तीन अवे मैचों में से प्रत्येक में गोल खाए हैं. अगर चेन्नइयन एफसी आगामी मुकाबले में गोल करती है, तो यह मैरिनर्स का घर से बाहर क्लीन शीट से दूर रहने का सबसे लंबा सिलसिला होगा. आईएसएल में दोनों टीमों के बीच नौ मुकाबले हुए हैं. मोहन बागान सुपर जायंट ने चार मैच जीते हैं, जबकि चेन्नइयन एफसी ने दो बार जीती है. तीन मुकाबलों में ड्रा रहे हैं.
“हम समान बैक-फोर के साथ लगातार नहीं खेले”
मरीना माचान्स के सहायक कोच नोएल विल्सन ने बताया कि चोटों ने इस सीजन में उनकी रक्षापंक्ति प्रभावित किया है.उन्होंने कहा, “इस सीजन में हम चोटों से परेशान रहे हैं, जिस कारण हम समान बैक-फोर के साथ लगातार नहीं खेल पाए हैं. आप 100 मिनट में डिफेंस को बदलना नहीं चाहेंगे, क्योंकि एक बार जब विरोधी टीम एक गोल कर लेती है, तो वो दूसरे के लिए बेताब हो जाती है.” मैरिनर्स के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने पिछले कुछ मैचों में अपने फॉरवर्ड के गोल-स्कोरिंग मौकों से चूकने की चिंताओं को खारिज किया. उन्होंने कहा, “अगर मेरे आक्रामक खिलाड़ियों को गोल करने के मौके नहीं मिले, तो मुझे चिंता होगी. लेकिन, ऐसे हालात नहीं हैं और मुझे यकीन है कि गोल आएंगे.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।