उदित वाणी, जमशेदपुर: चेन्नइयन एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे यहां घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी. यह दोनों टीमों के लीग दौर का आखिरी मैच होगा, जिससे दोनों टीमें सकारात्मक परिणाम पाना चाहेंगी. जमशेदपुर एफसी 23 मैचों में 12 जीत, दो ड्रा और नौ हार से 38 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं, चेन्नइयन एफसी 23 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और 11 हार से 24 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है और प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है. चेन्नइयन एफसी ने रिवर्स फिक्स्चर 5-1 से जीता था, लेकिन वो अपने पिछले दो मैचों में गोल नहीं कर पाई है. वहीं, जमशेदपुर एफसी अपने बेस्ट 13 जीत से एक दूर है, लेकिन अपने पिछले पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक जीती है.
चेन्नइयन एफसी का घरेलू संघर्ष
चेन्नइयन एफसी इस सीजन में अपने 11 घरेलू मैचों में से सिर्फ दो में विजयी रही है. मरीना माचांस ने इस सीजन के 10 मैचों में गोल नहीं किया है. विल्मर जॉर्डन गिल 10 गोल के साथ प्रभावी रहे हैं और उनके बाद डेनियल चीमा चुक्वू ने चार गोल किए हैं.
रेड माइनर्स का सीजन
जमशेदपुर एफसी के लिए गोल की जिम्मेदारी विदेशी तिकड़ी हावी हर्नांडेज (7), जॉर्डन मरे (6) और हावी सिवेरियो (6) पर होगी. तीनों ने 35 में से 19 गोल किए हैं. हालांकि हर्नांडेज इस मैच से निलंबित हैं. जमशेदपुर एफसी के मुहम्मद उवैस (33), निखिल बारला (24), सौरव दास (24) टैकलिंग करके विपक्षी टीम के आक्रमण तोड़ रहे हैं. आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले हुए हैं. चेन्नइयन एफसी ने सात मैच जीते हैं जबकि जमशेदपुर एफसी तीन बार विजयी रही है. पांच मैच ड्रा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।