उदित वाणी, कांड्रा: राजनगर प्रखंड के हेंसल में आयोजित तीन दिवसीय बाबा धवलेश्वर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 का समापन मंगलवार को हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन रहे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान अशोक गोप, जिला परिषद अमोदनी महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद सूरज मंडल, समाजसेवी मनोज पटनायक, विधायक पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, शिबो मंडल, मानिक गोप, मिथुन कुम्भकार, हरेकृष्णा प्रधान, बलदेव मंडल, नीबू प्रधान, हीरालाल सतपति, पुजारी किशोर नंद, विनोद ज्योतिषी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का आयोजन:
हर साल की तरह इस साल भी बीडीपीएल कमेटी हेंसल द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर यह क्रिकेट लीग आयोजित की गई. इस लीग में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, और खेल 8-8 ओवर का था. इस साल के फाइनल मुकाबले में ओल्ड इज गोल्ड और भागवत 11 के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में ओल्ड इज गोल्ड ने विजय प्राप्त की, जबकि भागवत 11 उपविजेता रही.
विजेता टीम का सम्मान:
विजेता टीम के कप्तान सुशील गोप को मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष गीतू पटनायक, सचिव सुशील गोप, कोषाध्यक्ष संटु गोप, अमरनाथ गोप, सोमनाथ गोप और कमेटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण यह आयोजन सफल हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।