उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार को आंध्रा एसोसिएशन मध्य विद्यालय कदमा के 31वे वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन विद्यालय खेल मैदान में किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मेजर के. सत्यनारायण (अध्यक्ष, आंध्रा एसोसिएशन, कदमा) ने मशाल प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को खेल भावना और अनुशासन के महत्व को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया.
कार्यक्रम प्रधानाध्यापक विनय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई. कार्यक्रम में विभिन्न एथलेटिक्स और टीम खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिनमें छात्रों ने अपना अद्भुत कौशल और उत्साह प्रदर्शित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।