उदित वाणी, जमशेदपुर : एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग के ग्रुप ए और बी मुकाबलों में 20 मई को गोलों की बारिश देखने को मिली और और कुछ हैरान करने वाले नतीजे भी देखने को मिले. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह के मुकाबले में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स ने आरकेएम फुटबॉल अकादमी पर 15-2 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान का शानदार अंत किया, जो फाइनल राउंड की उनकी पहली जीत थी. बाद में बेंगलुरु एफसी ने ईस्ट बंगाल एफसी को 8-2 हराया, जिससे ग्रुप ए में उनका शीर्ष स्थान पक्का हो गया.
ग्रुप बी में श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने एफसी गोवा को हराया
ग्रुप बी में श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने एफसी गोवा को 3-2 से तो हरा दिया लेकिन टूर्नामेंट से बाहर हो गई. एक कड़े मुकाबले में उनकी पहली जीत थी. हालांकि, फ्लैटलेट ग्राउंड में मोहन बागान सुपर जायंट और मुंबई सिटी एफसी के बीच मुकाबला गोलरहित समाप्त हुआ. इस ड्रॉ ने सुनिश्चित किया कि मुंबई सिटी एफसी ग्रुप लीडर के रूप में क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि मोहन बागान ने दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी. एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग में ग्रुप स्टेज के अंतिम दौर के मुकाबले 21 मई को होंगे, जिसमें क्वार्टर फाइनल के शेष स्थानों को तय करने के लिए चार महत्वपूर्ण मैच होंगे.
ग्रुप सी में मिनर्वा अकादमी का सामना फ़्लैटलेट ग्राउंड में सुबह 8:00 बजे फ़ुटबॉल 4 चेंज अकादमी से होगा, जो पहले ही अंतिम आठ में पहुंच चुकी है. मेजबान जमशेदपुर एफसी उसी स्थान पर दोपहर 3:30 बजे पंजाब एफसी से भिड़ेगी, जिसे हर हाल में जीतना होगा. ग्रुप डी में भी राजस्थान यूनाइटेड का सामना किकस्टार्ट एफसी से सुबह 8 बजे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा, इसके बाद पीएफसी केरल और टेबल-टॉपर्स एफसी मद्रास के बीच दोपहर 3:30 बजे अहम मुकाबला होगा. मद्रास के पहले से ही छह अंक होने के कारण, अन्य तीन टीमें दूसरे क्वालीफिकेशन स्थान की दौड़ में बनी हुई हैं, जिससे दोनों मैच महत्वपूर्ण हो गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।