उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 फरवरी को प्रोजेक्ट बिल्डिंग झारखंड मंत्रालय सभागार में राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बीच टैब वितरित करेंगे. जिससे राज्य के सरकारी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा सके. यद्यपि यह सुविधा कक्षा 1 से 5 तक के सिर्फ उन्हीं स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगी. जहां 30 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. इसके तहत 28945 स्कूलों का चयन किया गया है. राज्य की हेमंत सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन जोड़ने के लिए इस दिशा में काम किया जा रहा है. टैब वितरित किये जाने के बाद उपस्थिति से लेकर सभी रिपोर्टिंग कार्य डिजिटल माध्यम से होंगे.
ताकि एक क्लिक में पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके. जिन शिक्षकों को टैब दिया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सूची जारी कर दी गई है. इसमें वे शिक्षक शामिल होंगे, जो ई-विधावाहिनी पर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करते हैं. टैबलेट की सप्लाई के लिए मेसर्स एसआईबीआईएन लर्निंग कार्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया गया है. कंपनी द्वारा आपूर्ति के बाद एक साल तक टैब की देखभाल भी किया जायेगा. रांची को छोड़कर अन्य जिलों के 6-6 प्रिंसिपल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं पश्चिमी सिंहभूम के 1772 शिक्षक शामिल होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।