उदित वाणी, कांड्रा: खरसावां के मिशन ऑफ इलोहिम इंग्लिश स्कूल में कौशल्या एंड बाबूराम चैरिटी ट्रस्ट द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान नर्सरी से कक्षा पाँच तक के 131 स्कूली बच्चों के दाँतों की जांच की गई.
विशेषज्ञों ने दी दाँतों की देखभाल की सलाह
हेल्थ कैंप में डॉ. सरिता कुमारी और डॉ. दीपक कुमार महतो ने बच्चों के दाँतों की स्थिति का मूल्यांकन किया और उन्हें उचित देखभाल के तरीके बताए. उन्होंने बताया कि समय पर दाँतों की देखभाल नहीं करने से कई समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं.
डॉ. सरिता कुमारी ने बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका सिखाया और नियमित रूप से दंत चिकित्सक से जांच करवाने की जरूरत पर जोर दिया.
विद्यालय प्रबंधन ने दिया महत्वपूर्ण संदेश
विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार महतो ने कहा, “जिस प्रकार हम अपने शरीर के अन्य अंगों की देखभाल करते हैं, वैसे ही दाँतों का भी नियमित रूप से ध्यान रखना चाहिए.”
कार्यक्रम में रही महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार महतो, प्राचार्य जगमोहन महतो, डॉक्टरों की टीम, कौशल्या एंड बाबूराम चैरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष दशरथ महतो, सचिव प्रभात कुमार महतो, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार महतो, शिक्षिका सुधा महतो, सरिता पान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बच्चों को स्वस्थ भविष्य के लिए मिला संदेश
इस हेल्थ कैंप ने न सिर्फ बच्चों को उनके दाँतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया बल्कि उन्हें मुंह की स्वच्छता बनाए रखने और दंत रोगों से बचने के उपाय भी सिखाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।