उदितवाणी, कांड्रा: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत गुरुवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, आशीष अग्रवाल ने समिति के सदस्यों को योजना के तहत प्राप्त आवेदन और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी दी.
167 आवेदन प्राप्त, दिशा-निर्देश जारी
परियोजना निदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दस्तावेज सत्यापन के बाद 167 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उपायुक्त ने सभी 167 आवेदनों की समीक्षा की और राज्य स्तर पर लाभार्थियों की सूची भेजने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. इसके अलावा, प्रखंड स्तर पर लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश भी दिए गए.
जागरूकता और प्रचार-प्रसार पर जोर
उपायुक्त ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए आवेदन प्राप्त होने चाहिए. उन्होंने उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, जहां से आवेदन नहीं आ रहे हैं. इसके लिए विभिन्न माध्यमों से योजना का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की बात कही.
बैठक में मौजूद थे ये अधिकारी
बैठक में सहायक समाहर्ता कुमार रजत, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक और अन्य संबंधित समिति सदस्य भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।