उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटानगर रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से रेलवे ने टाटानगर होकर गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. इन ट्रेनों में दुर्ग-आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके साथ ही इस्पात एक्सप्रेस के परिचालन पर भी असर पड़ा है. रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
दक्षिण बिहार एक्सप्रेस नहीं आएगी टाटानगर
ट्रेन संख्या 13288 आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
प्रस्थान तिथि: 20 मई, 27 मई, 3 जून, 10 जून, 17 जून और 24 जून
नया मार्ग: चांडिल–कांड्रा–सिनी होकर
यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी.
ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
प्रस्थान तिथि: 24 मई, 31 मई, 7 जून, 14 जून, 21 जून और 28 जून
नया मार्ग: सिनी–कांड्रा–चांडिल होकर
यह ट्रेन भी टाटानगर नहीं आएगी.
उत्कल एक्सप्रेस का भी बदला मार्ग
ट्रेन संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस
प्रस्थान तिथि: 22 मई, 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून
नया मार्ग: ईब, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, कटक
यह ट्रेन टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला नहीं आएगी.
ट्रेन संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
प्रस्थान तिथि: 20 मई, 27 मई, 3 जून, 10 जून, 17 जून और 24 जून
नया मार्ग: कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, ईब
यह ट्रेन भी टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला स्टेशन को नहीं छुएगी.
इस्पात एक्सप्रेस का संचालन भी प्रभावित
ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
प्रस्थान तिथि: 21, 24, 28, 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून
यह ट्रेन अपनी यात्रा टाटानगर में ही समाप्त करेगी.
वापसी में यह ट्रेन 22861 कांटाबांजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस बन जाएगी
वहीं ट्रेन संख्या 22862 कांटाबांजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
प्रस्थान तिथि: वही तिथियां
यह ट्रेन राउरकेला में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
वापसी में यह 12871 हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस बनकर लौटेगी.
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपडेटेड समय-सारणी और मार्ग की जानकारी जरूर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।