उदित वाणी, कांड्रा : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को मानिकुई स्थित स्वर्णरेखा ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया. वर्षों से निर्माणाधीन यह पुल अब पूरी तरह तैयार हो चुका है. ब्रिज पर गार्डर लगाने का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका था. निरीक्षण के दौरान जीएम मिश्रा ने इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और इसके सफल समापन की घोषणा की.
कांड्रा स्टेशन का निरीक्षण और निर्देश
ओवर ब्रिज निरीक्षण के बाद जीएम ने कांड्रा रेलवे स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने स्टेशन पर जारी विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए. मिश्रा ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधाएं प्राथमिकता में होनी चाहिए.
स्थानीय मांगों से अवगत हुए जीएम
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने जीएम को कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों के ठहराव की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने मांग की कि उन सभी ट्रेनों का ठहराव कांड्रा स्टेशन पर फिर से सुनिश्चित किया जाए जो पहले यहां रुकती थीं.
निरीक्षण में डीआरएम भी रहे मौजूद
इस पूरे दौरे में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया भी जीएम के साथ उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और रेल कर्मियों की उपस्थिति में क्षेत्र की रेल सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।