उदित वाणी, जमशेदपुर: जिले के टाटानगर स्टेशन से झारखंड के अलग-अलग जिलों से कुल आठ सौ छात्र स्पेशल ट्रेन से पुरी के लिए रवाना हुए हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इस यात्रा से विशेष अनुभव होगा. साथ ही छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
दरअसल, झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 800 बच्चों को पुरी के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया है, जिनमें 100 बच्चे पूर्वी सिंहभूम जिला के शामिल हैं. बच्चों के साथ प्रत्येक जिला से तीन-तीन शिक्षक भी इस यात्रा में शामिल हैं. इस यात्रा को लेकर बच्चों में काफी उत्साहित दिखाई दिया. ट्रेन के खुलने से पहले शिक्षा मंत्री ने ट्रेन के पैंट्री कार का निरीक्षण किया. इसके बाद बच्चों को दी जाने वाली मेन्यू की जांच की और बोगियों में जाकर बच्चों से मुलाकात भी की.
रामदास सोरेन बताया कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है. पूर्वी सिंहभूम जिला में भी बच्चों को विभिन्न निजी कंपनियों व जिला अंतर्गत अन्य दर्शनीय, पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जा रहा है. हमें पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार का यह प्रयास सार्थक साबित होगा. इस दौरान झारखंड के शिक्षा मंत्री के अलावा पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अलवा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।