उदित वाणी, पलामू: धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे की निरीक्षण यान में आग लगने की घटना सामने आई. इस हादसे में निरीक्षण यान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है.
दमकल की त्वरित कार्रवाई
आग लगने के तुरंत बाद, आदित्य बिरला केमिकल इंडिया लिमिटेड की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. प्रारंभिक प्रयास में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों और रेलकर्मियों ने फायर इंसुलेटर का उपयोग कर आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि, आग की तीव्रता अधिक होने के कारण बाद में दो अग्निशमन गाड़ियां बुलाई गईं, जिन्होंने आग को पूरी तरह से बुझाया.
आरपीएफ की सतर्कता
जानकारी के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल के जवान गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने निरीक्षण यान में आग की लपटें देखीं और तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी.
रेल परिचालन पर प्रभाव
आगजनी की इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल परिचालन बाधित हुआ. हालांकि, अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के बाद रेल संचालन को पुनः शुरू कर दिया.
कारणों की जांच जारी
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जल्द ही आग लगने की वजह और यान में हुई क्षति का आकलन किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।