उदित वाणी, जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा रेल सुरक्षा को लेकर किए जा रहे ठोस प्रयासों को जनसामान्य तक पहुँचाने के उद्देश्य से बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सभागार में एक विशेष पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुड़िया ने की. इस अवसर पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ वित्त प्रबंधक हेमंत मधुर, वरिष्ठ विद्युत अभियंता (संचालन) चंद्रशेखर, वरिष्ठ अभियंता (दक्षिण खंड) मनीष गुप्ता, वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता राजीव रंजन रसिक, वाणिज्य प्रबंधक देबराज बनर्जी समेत कई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे.
प्रेस वार्ता का उद्देश्य
इस पत्रकार वार्ता का मुख्य उद्देश्य चक्रधरपुर मंडल द्वारा हाल के दिनों में अपनाए गए सुरक्षा उपायों और तकनीकी नवाचारों की जानकारी साझा करना था, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सके.
प्रमुख सुरक्षा पहलें और नवाचार
1. अत्याधुनिक सीसीटीवी निगरानी प्रणाली: महत्वपूर्ण स्टेशनों और कुछ ट्रेनों में अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं जो 24×7 निगरानी सुनिश्चित करते हैं.
2. अल्ट्रासोनिक रेल ट्रैक निरीक्षण: रेल पथ की नियमित जांच के लिए अल्ट्रासोनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे अदृश्य दरारों की समय रहते पहचान हो सके.
3. जागरूकता अभियान: यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शिविरों, कार्यशालाओं और पोस्टर अभियानों का आयोजन किया जा रहा है.
4. अग्निशमन प्रणाली और प्रशिक्षण: स्टेशनों और ट्रेनों में अग्निशमन यंत्र लगाए गए हैं, साथ ही कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
5. मल्टी डिसिप्लिनरी सेफ्टी ड्राइव: विभिन्न विभागों के सहयोग से एक समन्वित सुरक्षा समीक्षा चलाई जा रही है, जिससे जवाबदेही और समन्वय दोनों सुनिश्चित हो रहे हैं.
डीआरएम तरुण हुड़िया ने कहा:
“यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. चक्रधरपुर मंडल इस दिशा में निरंतर कार्यरत है. हम तकनीक और मानव संसाधनों के बेहतर समन्वय से सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो.”
सुरक्षा के साथ सुविधाओं पर भी फोकस
सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि यात्री सुविधाओं जैसे स्वचालित उद्घोषणा प्रणाली, डिजिटल सूचना पट्ट, प्लेटफॉर्म सुधार, स्वच्छता अभियान आदि पर भी विशेष बल दिया जा रहा है.
रेलवे कर्मचारी – सुरक्षा के सच्चे प्रहरी
मंडल ने अपने कर्मचारियों की भी सराहना की, जिन्होंने अपनी सतर्कता से कई बार संभावित दुर्घटनाओं को टाल दिया. रेलवे प्रशासन ने इन्हें सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।