उदित वाणी, जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में प्रस्तावित विकास कार्यों के कारण यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे प्रशासन ने जरूरी कार्यों को पूरा करने के लिए ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है, जिसके कारण 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है, कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और दो ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ किया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें:
58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर – 20 से 26 अप्रैल तक रद्द.
58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर – 21 से 27 अप्रैल तक रद्द.
18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस – 20, 21, 22, 24 और 25 अप्रैल को रद्द.
18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस – 2, 23, 25 और 26 अप्रैल को रद्द.
18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस – 21 से 26 अप्रैल तक रद्द.
08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस – 24 अप्रैल को रद्द.
08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल एक्सप्रेस – 25 अप्रैल को रद्द.
02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस – 24 से 26 अप्रैल तक रद्द.
02831 धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस – 25 से 27 अप्रैल तक रद्द.
ट्रेनों के समय में बदलाव:
22838 एर्नाकुलम-हटिया धरती आबा एक्सप्रेस – 23 अप्रैल को 4 घंटे विलंब से एर्नाकुलम से प्रस्थान करेगी.
12836 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस – 24 अप्रैल को 3 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.
आंशिक समापन/प्रारंभ:
15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस – 21 और 24 अप्रैल को हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन, हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द.
15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस – 23 और 26 अप्रैल को हटिया से आंशिक प्रारंभ, संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द.
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।