उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. 1 और 4 दिसंबर को रांची और टाटानगर से चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा, 1 दिसंबर को एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है, और 5 दिसंबर को एक ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया जाएगा. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दी गई है.
रद्द की गईं ट्रेनें
18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस
08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन
दोनों ट्रेनें 1 और 4 दिसंबर को नहीं चलेंगीं
ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव
1 दिसंबर को 18428 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस का प्रस्थान समय 3 घंटे देरी से होगा. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से निर्धारित समय से 3 घंटे बाद रवाना होगी.
मार्ग में बदलाव
5 दिसंबर को 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग में बदलाव करेगी. यह ट्रेन अब कोटशिला, राजाबेड़ा, जमुनियाटांड़, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर मार्ग से चलेगी, न कि पहले के मार्ग कोटशिला, पुरुलिया, टाटानगर, खड़गपुर से.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल द्वारा विकास कार्यों के कारण यह बदलाव किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।